BJP Attacks Opposition: भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का विपक्ष पर निशाना, बोले – अब ‘वर्क फ्रॉम जेल’ की अवधारणा चाहते हैं

BJP Attacks Opposition: भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का विपक्ष पर निशाना, बोले – अब ‘वर्क फ्रॉम जेल’ की अवधारणा चाहते हैं
दिल्ली में भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह कोविड महामारी के दौरान ‘वर्क फ्रॉम होम’ की व्यवस्था अपनाई गई थी, अब विपक्ष चाहता है कि देश में ‘वर्क फ्रॉम जेल’ की अवधारणा लागू हो। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या किसी मुख्यमंत्री के लिए जेल के अंदर से कैबिनेट बैठकें करना या जनता की समस्याएं सुनना व्यावहारिक हो सकता है।
शहजाद पूनावाला ने कहा कि विपक्ष चाहता है कि कैबिनेट की मीटिंग्स भी जेल के भीतर हुआ करें, लेकिन अगर किसी आपात स्थिति जैसे बाढ़ या युद्ध की स्थिति पैदा होती है तो फैसले कैसे लिए जाएंगे? क्या जेल के भीतर से ऐसे गंभीर मामलों को सुलझाया जा सकेगा? उन्होंने आगे कहा कि देश की सुरक्षा से जुड़ी अहम फाइलें जेल में कैसे ले जाई जा सकती हैं, और क्या वे बाहर चेक होकर भीतर भेजी जाएंगी?
उन्होंने तंज कसते हुए पूछा कि जनता से जुड़े काम कहां पूरे होंगे और जन सुनवाई किस तरह होगी? क्या इसके लिए जेल में कोई विशेष कमरा बनाया जाएगा, जहां लोग अपनी समस्याएं लेकर आएं? पूनावाला ने कहा कि विपक्ष की यह सोच न तो व्यावहारिक है और न ही नैतिकता के मानकों पर खरा उतरती है। भाजपा प्रवक्ता का कहना था कि विपक्ष जनता से पहले ही कटा हुआ है, और अब अगर ‘वर्क फ्रॉम जेल’ की व्यवस्था की बात की जा रही है तो यह लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ भी खिलवाड़ है।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ