अमर सैनी
नोएडा। हल्के वाहनों की नई सीरीज यूपी 16 ईएम के आकर्षक और अति आकर्षक नंबरों की नीलामी के नतीजे शुक्रवार को जारी होंगे। लोग नीलामी के नतीजे परिवहन विभाग की वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर देख सकते हैं। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आकर्षक और अति आकर्षक नंबरों के लिए बोली गुरुवार को समाप्त हो जाएगी। इसके बाद लोग शुक्रवार शाम छह बजे परिवहन विभाग की वेबसाइट पर नीलामी के नतीजे देख सकते हैं। आम पसंदीदा नंबर बुक कराने का भी मौका है। इसमें दो पहिया वाहनों के लिए एक हजार और चार पहिया वाहनों के लिए पांच हजार रुपये शुल्क निर्धारित है।