उत्तर प्रदेश
Bahraich Wolf Attack: यूपी के बहराइच में बेलगाम हुए आदमखोर भेड़िए, 9 को बनाया शिकार
यूपी के बहराइच में बेलगाम हुए आदमखोर भेड़िए, 9 को बनाया शिकार
उत्तर प्रदेश के बहराइच में इन दिनों खूंखार भेड़ियों का आतंक फैला हुआ है. हर जगह डर का माहौल है. लोग अकेले जाने में खतरा महसूस कर रहे हैं. हमला करने के बाद ये भेड़िए खेतों में जाकर छिप जाते हैं. घात लगाकर बैठे ये आदमखोर भेड़िया किसी को भी नहीं बख्श रहे हैं. जानकारी मिली है कि इन आदमखोर भेड़िया के हमले से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले एक महीने से बहराइच के महसी तहसील क्षेत्र अंतर्गत हरदी थाना क्षेत्र के कई गांवों में आदमखोर भेड़िए खुले घूम रहे हैं. स्थानीय लोगों को कहना है कि अब तक ये भेड़िया कई बच्चों को उठाकर खा चुका है. एक महिला का भी ये भेड़िए शिकार बना चुके हैं. इन भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग अब युद्ध स्तर पर काम कर रहा है.