अमर सैनी
नोएडा। थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में बेकाबू कार के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए ई-रिक्शा में टक्कर मारकर चालक समेत तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे में दोनों कार सवार भी घायल हो गए हैं। सभी घायलों का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे के बाद तेज रफ्तार बेकाबू कार सेक्टर-55 स्थित मकान की दीवार और रेलिंग से टकरा गई। रेलिंग और दीवार इस दौरान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस ने बताया कि कि सेक्टर-44 निवासी कार्तिक और आदित्य कार से तड़के साढ़े तीन बजे कहीं घूमने के लिए घर से निकले। सुबह साढ़े छह बजे के करीब सेक्टर-60 स्थित आईनाईजर बिल्डिंग के पास कार चला रहे आदित्य ने ई-रिक्शा में टक्कर मारकर चालक नितेश को घायल कर दिया। इसके बाद थोड़ी ही दूर पर बेकाबू कार ने पैदल जा रही दो महिलाओं खोंड़ा निवासी चांदनी और नीतू को भी टक्कर मारकर घायल कर दिया। फिर तेज रफ्तार कार सेक्टर-55 स्थित एक दीवार से टकरा गई और दीवार और रेलिंग को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। मकान मालिक रोहित सप्रा की शिकायत पर सेक्टर-58 पुलिस ने आदित्य और कार्तिक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। हादसे में कार और ई-रिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के समय कार आदित्य चला रहा था। दोनों कार सवारों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। घायलों के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट आई है। के मुताबिक आईनाइजर बिल्डिंग के पास जहां कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मारी वहां से महज सौ मीटर दूर पीसी आर खड़ी थी। सूचना मिलते ही पीसीआर जब घटनास्थल पर पहुंची तो कार सवार पुलिस को देखते ही भाग निकले। भागने के दौरान ही महिलाएं कार की चपेट में आईं। आदित्य सोमवार को ही वैष्णो देवी माता का दर्शन कर नोएडा लौटा था। कार के अंदर से शराब की बोतलें भी पुलिस को मिली हैं। हादसे के समय कार सवारों के नशे में होने की बात कही जा रही है। हादसे के दौरान मौके पर भीड़ जमा रही।