उत्तर प्रदेशदिल्लीभारतराज्य

नोएडा पुलिस की गिरफ्त में 4 फर्जी IAS:7 फर्जी विजिटिंग कार्ड के साथ एक कार बरामद, जिस पर लिखा है भारत सरकार

नोएडा पुलिस की गिरफ्त में 4 फर्जी IAS:7 फर्जी विजिटिंग कार्ड के साथ एक कार बरामद, जिस पर लिखा है भारत सरकार

अमर सैनी

नोएडा। थाना फेस-1 नोएडा पुलिस ने चार फर्जी आईएएस को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी विभिन्न विभागों में जाकर रौब झाड़ कर पैसा और ठगी का काम करते थे। इनके पास से सात फर्जी विजिटिंग कार्ड , इसके अलावा 1 रिवाल्वर, 06 कारतूस, 01 पिस्टल, 16 कारतूस, 01 सैमसंग टैबलेट, 04 मोबाइल फोन, स्विष्ट डिजायर कार व 01 आधार कार्ड बरामद किया गया है।

डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि इनकी पहचान कृष्ण प्रताप सिंह पुत्र कमलेश, प्रवीन पुत्र रामकुमार, सतेन्द्र पुत्र कैलाश, सचिन पाठक पुत्र राजेश पाठक को हरौला चौकी के पास तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक शिफ्ट डिजायर कार भी बरामद की गई है। जिस पर भारत सरकार लिखा है। एडीसीपी मनीष मिश्र ने बताया कि ये लोग फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों को अपने अधिकारी होने के प्रभाव दिखाते थे।अपने काम करवाते थे और लोगों से धोखाधड़ी कर पैसा वसूलते थे। इन लोगों के पास बरामद किए गए विजिटिंग कार्ड कहा से छपवाए इसकी जानकारी की जा रही है। साथ ही कितने लोगों के साथ ठगी और इनका आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।

लोगों से वसूलते थे पैसा

जानकारी के अनुसार फर्जी आईएएस अधिकारी अलग-अलग विभाग के अधिकारियों के पास जाता था और खुद को गृह मंत्रालय का ज्वाइंट डायरेक्टर बताकर काम का दबाव देता था। साथ ही वो लोगों से धोखाधड़ी करके पैसा भी वसूलता था। वो अपना माहौल ऐसा बनाकर रखता था कि लोगों को लगे कि ये सच में आईएएस अधिकारी है। वो अपने साथ दो गनर और एक ड्राइवर रखता था। इसके अलावा वो लाल बत्ती लगी गाड़ी से घूमता था।

असली अधिकारी भी निकल रहे फर्जी

ये पहला मामला नहीं है जब फर्जी आईएएस अधिकारी पकड़ा गया हो। इससे पहले भी कई बार इस तरह के मामले आते रहे हैं। हाल ही में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आईएएस बनने वाली पूजा खेडकर का मामला भी सुर्खियों में आया था। भारी बवाल के बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button