JDU के दिल्ली प्रभारी भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा अरविंद केजरीवाल का राजनीतिक भविष्य संकट में
JDU के दिल्ली प्रभारी भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा अरविंद केजरीवाल का राजनीतिक भविष्य संकट में
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस लिया है वहीं जहां एक तरफ दिल्ली को एक नया मुख्यमंत्री मिली तो वहीं JDU की ओर से भगवान सिंह कुशवाहा जो पूर्व में मंत्री भी रह चुके हैं बिहार सरकार में और वर्तमान में MLC और जनता दल यूनाइटेड से दिल्ली प्रदेश प्रभारी है उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावी माहौल को देखते हुए कहा की अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूर्वांचल की जनता है उन्होंने कहा की जब मैं प्रदेश प्रभारी बनकर दिल्ली आया और 14,15,16, तारीख को यहां की जनता से मिला तो पता चला की दिल्ली प्रदेश की जनता केजरीवाल के खिलाफ है खासकर के पूर्वांचल के लोग और अदर स्टेट के जो लोग हैं वो नाराज़ हैं। नाराज़गी लोगों की इसलिए है क्योंकि जब केजरीवाल आए थे उन्होंने कहा भ्रष्टाचार खत्म करेंगे कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ उन्होंने आवाज उठाई और आज खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है कांग्रेस में आज तक कोई मुख्यमंत्री की पद पर रहते हुए जेल नहीं गया लेकिन AAP पार्टी के कई मंत्री और खुद मुख्यमंत्री केजरीवाल भ्रष्टाचार के आरोप में जेल चले गए। दस सालों में जो इन्होने जनता से वादा किया नाले से लेकर सड़क और विकास कार्य कुछ नहीं किया। वहीं भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा की कई जगह JDU की मीटिंग हुई जहां बदरपुर, बुराड़ी और उत्तम नगर में लोगों ने कहा की केजरीवाल को बदलना है। वहीं JDU से दिल्ली के प्रदेश प्रभारी ने यह भी कहा की केजरीवाल को नैतिकता के आधार पर जेल जाने से पहले ही इस्तिफा दे देना चाहिए था, लेकिन जिस व्यक्ति के पास नैतिकता नहीं है उस व्यक्ति को राजनीति नहीं करनी चाहिए। झूठ की बुनियाद पर यह लोग राजनीति कर रहे हैं और जिसको इन्होंने मुख्यमंत्री बनाया है उसे राजनीति का ककहरा भी नहीं आता। अरविंद केजरीवाल की राजनीतिक नाव डूबने वाली है। वहीं JDU नेता ने बताया की दिल्ली में 40 प्रतिशत लोग नीतीश कुमार जी को पसंद करते हैं नीतीश कुमार एक लौता नेता जिनपर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है और इस बार दिल्ली के चुनाव को लेकर हम बीजेपी के बड़े नेतृत्व से मिलेंगे और हम तो कहेंगे बीजेपी के बड़े नेताओं से की बीजेपी के साथ सम्मान जनक समझौता हो। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनता दल यूनाइटेड से गठबंधन से टिकट कुछ क्षेत्रों में मिल सकता है जिनमें पालम विधानसभा, बुराड़ी विधानसभा, बदरपुर विधानसभा,उत्तम नगर विधानसभा,द्वारका विधानसभा, त्रिलोकपुरी,करावल नगर और किराड़ी विधानसभा बहरहाल अब देखना होगा की बीजेपी के बड़े नेतृत्व के साथ JDU की मुलाकात के बाद क्या तय होता है।