
अमर सैनी
नोएडा। कांग्रेस द्वारा शुरू की गई ‘हाथ बदलेगा हालात जन संवाद यात्रा’ रविवार को खंडेरा गांव पहुंची। इस दौरान यहां आयोजित सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता बनारसी दास शर्मा ने की। जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि पिछले वर्षों में जनप्रतिनिधियों ने न तो स्थानीय युवाओं के रोजगार के लिए कोई प्रयास किए और न ही यहां किसी प्रकार का विकास हुआ। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि अब समय आ गया है कि वे कांग्रेस पार्टी से जुड़ें। सभा को गौतम अवाना, दिनेश शर्मा, जितेंद्र चौधरी, महाराज सिंह नागर और उदय नागर आदि पदाधिकारियों ने संबोधित किया। इस अवसर पर दिनेश शर्मा, किशन शर्मा, एमएल वर्मा, जितेंद्र चौधरी, उदय नागर, धर्म सिंह बाल्मीकि, रिजवान चौधरी, सलोनी सोलंकी, वसील अहमद, अरुण भाटी, मुकेश शर्मा, कपिल भाटी आदि मौजूद रहे।