फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए ने प्राधिकरण पर प्रदर्शन की तैयारी की
फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए ने प्राधिकरण पर प्रदर्शन की तैयारी की

अमर सैनी
नोएडा। फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक रविवार को हुई। बैठक में 10 दिन बाद भी फेडरेशन की मांगें पूरी न होने पर चर्चा हुई। साथ ही पांच दिन बाद बड़े आंदोलन की रणनीति तैयार की गई।
देवेंद्र टाइगर और दीपक कुमार भाटी ने बताया कि फेडरेशन ने प्राधिकरण पर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया था। उसमें व्यवस्थाएं न सुधरने और मांगें पूरी न होने पर फेडरेशन ने 15 दिन बाद फिर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। 10 दिन बाद भी कोई मांग पूरी न होना निराशाजनक है। फेडरेशन पांच दिन और इंतजार करेगी और उसके बाद बड़े आंदोलन की रणनीति तैयार कर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में सभी को अलग-अलग बड़े आंदोलन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस मौके पर नीरज कौशिक, युधिष्ठिर शर्मा, रणजीत प्रधान, देवराज नागर, बीरेश बैंसला, आलोक नागर, शेर सिंह भाटी, अरविंद भाटी, आजाद अधाना, ऋषिपाल सिंह, अहलकार प्रधान, केपी नागर, बलराज हूण, लोकेश चौहान, दिनेश भाटी, परितोष भाटी, संजय कसाना, धर्मवीर मावी, डॉ. राकेश चपराना और सुधीर चौधरी मौजूद रहे।