जल संरक्षण पर जागरूकता के लिए परिषदीय स्कूलों में अभियान चलेगा
जल संरक्षण पर जागरूकता के लिए परिषदीय स्कूलों में अभियान चलेगा
अमर सैनी
नोएडा। जल शक्ति योजना के अंतर्गत जिले के परिषदीय विद्यालयों में जल संचयन एवं जल संरक्षण के लिए जागरूकता लाने के लिए अभियान शुरू किया गया है। इसका विषय ‘कैच द रेन रखा गया है। अभियान 7 जुलाई से चलाया जाएगा। इसमें जल संरक्षण पर नौनिहालों के बीच जल सभा आयोजित कर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी होगी।
अभियान को लेकर शिक्षा महानिदेशक ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया है। बीएसए द्वारा खंड शिक्षा अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। जिला समन्वयक अरविंद्र कुमार ने बताया कि इस बारे में सभी प्रधानाचार्यो को निर्देश दिए गए हैं। इस मुहिम में विभिन्न पोस्टर, बैनर, जिंगल , लघु फिल्मों, ऑडियो और वीडियो का प्रदर्शन बच्चों के बीच किया जाएगा। इसके अलावा विद्यालय परिसर में मुख्य दीवारों पर जल संरक्षण और ‘कैच द रेन मुहिम से सम्बन्धित संदेशों को वाल पेन्टिंग की जाएगी।
– प्रभात फेरी निकाली जाएगी
अभियान को सफलता दिलाने के लिए कैच का रेन विषय पर जल जागरूकता के लिए विद्यालय के बच्चों के साथ विशेष अभियान के रूप में प्रभार फेरी, रैली, गोष्ठीया, वार्ता, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, रोल प्ले जैसी गतिविधियों का आयोजन कराया जाएगा।