ISIS Terror Module: दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान समर्थित अखिल भारतीय आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

ISIS Terror Module: दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान समर्थित अखिल भारतीय आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली पुलिस मुख्यालय से बड़ी सफलता की खबर सामने आई है, जहां स्पेशल सेल ने पाकिस्तान हैंडलर समर्थित एक अखिल भारतीय आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। यह नेटवर्क आईएसआईएस से प्रेरित घरेलू मॉड्यूल के रूप में छिपकर काम कर रहा था और गजवा-ए-हिंद के अंतिम उद्देश्य के साथ भारत में खिलाफत स्थापित करने की योजना बना रहा था। दिल्ली, झारखंड, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक में एक साथ छापेमारी करते हुए पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। इस मॉड्यूल के मास्टरमाइंड अशहर दानिश उर्फ सीईओ समेत अन्य आरोपियों के पास से आईईडी बनाने की सामग्री, रसायन, गोला-बारूद के घटक, दो अर्ध-स्वचालित पिस्तौल, एक देसी पिस्तौल और अन्य हथियार बरामद किए गए।
पुलिस के अनुसार यह समूह गुप्त आतंकवादी प्रशिक्षण के लिए भूमि अधिग्रहण की योजना बना रहा था और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से युवाओं को कट्टरपंथी बनाकर संगठन से जोड़ रहा था। गिरफ्तार किए गए आतंकियों में अशहर दानिश (बोकारो, झारखंड), आफताब कुरैशी (कल्याण, मुंबई), सुफियान अबुबकर खान (मुंब्रा, महाराष्ट्र), मोहम्मद हुजैफ़ यमन (नरसापुर, तेलंगाना) और कमरान कुरैशी उर्फ समर खान (राजगढ़, मध्य प्रदेश) शामिल हैं।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने इस मॉड्यूल के विस्तार और समाज के लिए इसके संभावित खतरे को रोक दिया है। स्पेशल सेल का कहना है कि आतंकी गुर्गों की पहचान सोशल मीडिया और एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म पर सक्रिय निगरानी से संभव हो सकी।
यह आतंकी नेटवर्क देश में बारूद तैयार करने और आईईडी बनाने की गहन जानकारी रखता था और भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था। एनडीआर के एसीएसपी हृदय भूषण और राहुल विक्रम की देखरेख तथा डीसीपी स्पेशल सेल अमित कौशिक के पर्यवेक्षण में इंस्पेक्टर विनय पाल और इंस्पेक्टर मनोज कुमार की टीमों ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वित छापेमारी की।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में यह भी सामने आया है कि वे धन संग्रह, हथियार खरीद और नए लोगों की भर्ती कर भारत में आतंकी गतिविधियों को सक्रिय करने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस अब इनके संपर्कों और फंडिंग नेटवर्क की गहन जांच कर रही है।





