राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में पुलिस पर युवक को शराब तस्करी का आरोपी बनाने का आरोप, भाकियू ने चौकी घेरी

Hapur News : हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की एचपीडीए चौकी पर एक युवक को शराब तस्करी का आरोपी बनाने पर लोगों ने चौकी घेर ली। आजमपुर दहपा निवासी युवक शाहिद को शराब तस्करी का आरोपी बनाए जाने के विरोध में बुधवार रात भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने चौकी पहुंचकर विरोध किया।

पुलिस पर लगा आरोप

संगठन के तहसील अध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ता बुधवार रात एचपीडीए चौकी पहुंचे और घेराव किया। पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि दो दिन पहले युवक को चौकी बुलाकर निजी कार में बैठाया गया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे सुनसान मार्ग पर ले जाकर शराब से भरा थैला पकड़ा दिया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने इसका वीडियो बनाया।

मुकदमा दर्ज कर जमानत दी गई

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को थाने से जमानत दे दी। मामले को लेकर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। सीओ अनीता चौहान ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिसकर्मियों की ओर से कोई दोषी पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।

मामले की जांच जारी

पुलिस ने फिलहाल कार्रवाई न करने का आश्वासन देकर मामला शांत किया। संगठन के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करेंगे।

Related Articles

Back to top button