ग्रेटर नोएडा में विकास विश्रांति ट्रस्ट स्लम बस्ती के बच्चों को फुटपाथ पर ही दे रहा शिक्षा

ग्रेटर नोएडा में विकास विश्रांति ट्रस्ट स्लम बस्ती के बच्चों को फुटपाथ पर ही दे रहा शिक्षा
रिपोर्ट: अमर सैनी
धन से ज्ञान नहीं खरीदा जा सकता लेकिन ज्ञान से धन अर्जित किया जा सकता है, इतना ही नहीं ज्ञान व्यक्ति को सही निर्णय लेने का विवेक भी देता है। ग्रेटर नोएडा में विकास विश्रांति ट्रस्ट, शिक्षा से वंचित रह गए स्लम बस्ती के बच्चों को फुटपाथ पर ही शिक्षा दे रहा है जिससे उनके जीवन में सुधार हो और कि ज्ञान का दीपक जलते रहे। अक्सर बच्चे शिक्षा पाने के लिए स्कूल जाते हैं, लेकिन ग्रेटर नोएडा की फुटपाथ पर लगने वाली यह पाठशाला बच्चों के पास जाती है और उन्हें शिक्षित करने का काम कर रही है.
इस समय यह पाठशाला ग्रेटर नोएडा आठ स्थानों पर चलाई जा रही
इस समय यह पाठशाला ग्रेटर नोएडा आठ स्थानों पर चलाई जा रही है, जिसका लाभ 700 बच्चों को हो रहा है। बच्चों को शिक्षित करने का काम कर रही वीणा हरबोला कहती हैं कि फुटपाथ पर बच्चों को पढ़ने और शिक्षा देने का काम 2011 से ट्रस्ट ने शुरू किया था। पहली कक्षा गामा 1 में 7 बच्चों के साथ शुरू की गई थी, आज हम 700 बच्चों को 8 स्थान पर पढा रहे हैं.