Wonderland Foods: वंडरलैंड फूड्स निवेश करेगी 240 करोड़ की ग्रीनफील्ड यूनिट, 750 महिलाओं को रोजगार

Wonderland Foods: वंडरलैंड फूड्स निवेश करेगी 240 करोड़ की ग्रीनफील्ड यूनिट, 750 महिलाओं को रोजगार
नोएडा। प्रीमियम नट्स और ड्राई फ्रूट्स के क्षेत्र में अग्रणी वंडरलैंड फूड्स ने उत्तर प्रदेश में अपने विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। कंपनी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र में लगभग ₹240 करोड़ के निवेश से ग्रीनफील्ड नट्स और ड्राई फ्रूट्स प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करेगी। इस परियोजना के लिए वंडरलैंड फूड्स और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर 17 दिसंबर 2025 को हस्ताक्षर किए गए।
इस अवसर पर YEIDA के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राकेश कुमार सिंह ने कंपनी के चेयरमैन राकेश कुमार गुप्ता को सेक्टर-8D में 30,000 वर्ग मीटर औद्योगिक भूमि का आशय पत्र सौंपा। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शैलेंद्र भाटिया और राजेश कुमार भी इस मौके पर मौजूद रहे। कंपनी को इस परियोजना के लिए आंशिक वित्तपोषण के रूप में ₹140 करोड़ का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) प्राप्त हो रहा है। यह निवेश आशा वेंचर्स फंड–I और ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट पीएलसी द्वारा किया जा रहा है, जो यूनाइटेड किंगडम सरकार का उपक्रम है।
कंपनी प्रबंधन के अनुसार, भूमि का कब्जा मिलने के 24 महीनों के भीतर उत्पादन शुरू होने की संभावना है। वंडरलैंड फूड्स के संस्थापक राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस परियोजना से समाज के कमजोर वर्ग से आने वाली 750 से अधिक महिलाओं को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। परियोजना पूर्ण रूप से संचालन में आने के बाद इससे सालाना ₹800 करोड़ से अधिक का राजस्व सृजित होने की उम्मीद है।
वंडरलैंड फूड्स ने अपने गुणवत्ता, प्रामाणिकता और नवाचार के दम पर देशभर में एक अलग पहचान बनाई है। इस नई परियोजना के माध्यम से प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार सृजन की दिशा में भी मजबूती आएगी। इसके साथ ही, यह परियोजना स्वस्थ और गुणवत्तापूर्ण स्नैकिंग विकल्पों को बढ़ावा देने में भी सहायक होगी।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे





