उत्तर प्रदेश
Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर घंटा चौक पर खड़ी होंडा सिटी सीएनजी कार बनीं आग का गोला
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर घंटा चौक पर खड़ी होंडा सिटी सीएनजी कार बनीं आग का गोला
रिपोर्ट: अमर सैनी
ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के घंटा चौक सूरजपुर से दादरी रोड पर पेट्रोल पंप के पास एक होंडा सिटी सीएनजी कार में भीषण आग लग गई। वही ड्राइवर ने समय रहते कार से निकल आया जिससे उसकी जान बच गई। सूचना पर पीसीआर और दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया, तब तक होंडा सिटी कार जलकर खाक हो चुकी थी। दरअसल, होंडा सिटी सीएनजी कार में अचानक आग लगी और देखते-ही देखते आग ने गाड़ी को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि ड्राइवर ने समय रहते कार से निकल कर अपनी जान बचाई। वहीं सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।