भारत

हॉलिडे पैकेज के नाम पर 300 लोगों से करोड़ों रुपये ठगे, 32 गिरफ्तार

हॉलिडे पैकेज के नाम पर 300 लोगों से करोड़ों रुपये ठगे, 32 गिरफ्तार

अमर सैनी

नोएडा। थाना सेक्टर-63 पुलिस ने हॉलिडे पैकेज बुक करने के नाम पर ठगी करने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से 17 युवतियों समेत 32 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि कॉल सेंटर डायरेक्टर समेत पांच लोग मौके से फरार होने में कामयाब रहे। मौके से उनके कब्जे से 04 लैपटॉप, 13 मॉनिटर, 03 कीबोर्ड, 03 सीपीयू, 04 चार्जर, 02 चूहों, 02 राउटर, 03 स्विच, 03 आईपैड, 01 मोबाइल, 03 पीओई स्विच और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए।

सेन्ट्रल जोन डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि सेक्टर-63 के ए-25 में कंट्री हॉलिडे ट्रैवल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम से कॉल सेंटर और एच-169 में कंट्री हॉलिडे ट्रैवल नाम से एक सपोर्टिव कंपनी खोल रखी थी। स्थानीय पुलिस और साइबर टीम ने कंपनी में जाकर छापेमारी कर मौके से 17 युवतियों समेत 32 लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके पर भारी मात्रा में लैपटॉप और डेस्कटॉप मिले हैं। इन्हें खंगाला तो काफी डेटा और साक्ष्य मिले। ये लोग डार्क वेब से डेटा खरीदते थे। जिसके लिए ये लोग प्रति डेटा कुछ पैसे देते थे। डीसीपी ने बताया कि आरोपी डार्क वेब से डेटा लेकर लोगों को कॉल करते थे और हॉलिडे पैकेज के नाम पर उन्हें लुभावने ऑफर देते थे। पैकेज बुक करने के लिए ये लोग क्लाइंट के घर जाते थे और उनसे पैसे लेते थे। कई बार ऑनलाइन भी पैसे मांगते थे। जैसे ही लोग इनके द्वारा बुक किए गए होटल में पहुंचते थे तो वहां कोई बुकिंग नहीं मिलती थी। इसके बाद जब क्लाइंट इन्हें कॉल करता था तो ये लोग बातचीत करके कॉल को अपनी सहयोगी कंपनी को ट्रांसफर कर देते थे। वहां भी यही प्रक्रिया अपनाई जाती थी। लेकिन होटल बुक नहीं होता था। इसके बाद फोन ब्लॉक कर दिया जाता था।

ऑफलाइन और ऑनलाइन शिकायतें
डीसीपी ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी। 28 नवंबर 2024 को आम्रपाली ईडन पार्क नोएडा निवासी अनीता ने शिकायत की कि 17 नवंबर को हॉलिडे बुकिंग के लिए कंट्री हॉलिडे ट्रैवल कंपनी की तरफ से कॉल आई। इसके बाद उसी शाम कंपनी के दो प्रतिनिधि ज्योति और श्रेयश चौधरी उनके घर आए। साथ ही पीड़िता के हॉलिडे प्लान के मुताबिक 9 दिन की ट्रिप के लिए होटल बुक कराया। बुकिंग के नाम पर 84000 रुपये लिए। साथ ही दो दिन में बुकिंग कन्फर्म करने का आश्वासन देकर चले गए। कंपनी की तरफ से होटल बुक नहीं कराया गया। पीड़ित ने जब अपने पैसे वापस मांगे तो उसे मना कर दिया गया और फोन बंद कर दिया गया। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की। डीसीपी ने बताया कि कंपनी के खिलाफ 5 ऑनलाइन और दो ऑफलाइन शिकायतें मिली थीं। जिसके बाद कार्रवाई की गई।

आरोपियों की पहचान
पकड़े गए आरोपियों में रवनीत सिंह, प्रत्यूस राज उर्फ प्रदोस, शुभंकर, मनोज, दीपक, योगेश कुमार, हर्षित, आदिल, कौशल, पुष्पेंद्र, सिद्धार्थ, रंजीत, मनोज कुमार, अजय किशोर, अभिषेक और महिलाओं में अंकिता, निकिता, राधा वर्मा, अंजलि, निशा, गुंजन मौर्य, भावना, नीलिका, प्राची, हिमांशी रावत, नीलम, आकाशा शामिल हैं। सभी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

कंपनी के डायरेक्टर समेत पांच फरार
पुलिस को सूचना मिलते ही कंपनी के पांच लोग फरार हो गए। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम छापेमारी कर रही है। इनमें कंपनी के डायरेक्टर विशाल, सेल्स टीम हेड आकाश, अकाउंट हेड एडमिन दीपक, सेल्स टीम ज्योति और पील्स टीम के श्रेयस शामिल हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button