केरल में मानसून सक्रिय, 28 से 30 जून दिल्ली पहुंचने की उम्मीद
-एनसीआर में तेज हवा के साथ चल सकती है आंधी और हो सकती है हल्की बारिश
![गर्म हवा के थपेड़ों और चिलचिलाती गर्मी से परेशान दिल्ली- एनसीआर वालों को अभी राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही](https://topstory.online/wp-content/uploads/2024/05/11_45_562330959delhi-4--780x470.jpg)
नई दिल्ली, 30 मई: गर्म हवा के थपेड़ों और चिलचिलाती गर्मी से परेशान दिल्ली- एनसीआर वालों को अभी राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। लोगों को वीरवार को भी गर्मी का सामना करना पड़ा। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के कारण बुधवार शाम को दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में बारिश से कुछ राहत मिली थी लेकिन दिल्ली के अन्य हिस्सों में अधिकतम तापमान 50 डिग्री से 52 डिग्री तक पहुंच गया था। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर में तेज हवा के साथ आंधी चल सकती है और हल्की बारिश भी हो सकती है।
वहीं, दूसरी ओर मानसून सक्रिय हो गया है और मौसम विभाग के अनुमान से दो दिन पहले ही केरल पहुंच गया है। मौसम विभाग ने 1 जून तक मानसून के आने की संभावना जताई थी लेकिन चक्रवात रेमल के कारण मानसून 30 मई को ही केरल तट पर पहुंच गया है। साथ ही 5 जून तक मानसून असम में भी प्रवेश कर जाएगा। आगे बढ़ते हुए मानसून के 15 से 17 जून तक महाराष्ट्र पहुंचने की संभावना है, जिसके बाद दिल्ली एनसीआर में मानसून 28 से 30 जून तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।