हिन्दी दिवस पर कन्या गुरुकुल ने निकाली जागरूकता रैली, छात्राओं ने बनाये साहित्यकारों के पोर्ट्रेट
हिन्दी दिवस पर कन्या गुरुकुल ने निकाली जागरूकता रैली, छात्राओं ने बनाये साहित्यकारों के पोर्ट्रेट
देहरादून: गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के देहरादून परिसर के हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में 13 व 14 सितंबर को दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 13 सितंबर को हिंदी भाषा को लेकर जन जागरूकता रैली एवं हिंदी साहित्यकार/ लेखक पोर्ट्रेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। परिसर की समन्वयक प्रो. हेमन पाठक ने ‘आओ मिलकर प्रण करें, सब हिंदी में काम करें’ व ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष के साथ रैली को रवाना किया। रैली में छात्राओं ने पूरे उत्साह से भाग लिया तथा ‘हिंदी है भारत की आशा, हिंदी है भारत की भाषा’, ‘भारत मां की बिंदी है, भाषा हमारी हिंदी है’ जैसे नारों की गूंज से हिंदी भाषा के प्रति अपने प्रेम व स्नेह को व्यक्त किया। इसके साथ ही शोधार्थियों ने आर्य समाज और हिंदी भाषा, हिंदी साहित्य पर आर्य समाज के प्रभाव को परिलक्षित करते हुए स्वामी दयानंद सरस्वती एवं स्वामी श्रद्धानंद जी के अविस्मरणीय योगदान पर भी प्रकाश डाला। हिंदी दिवस पर आयोजित हिंदी साहित्यकार/लेखक पोर्ट्रेट प्रतियोगिता में छात्राओं द्वारा तुलसीदास, मीरा, कबीर, नागार्जुन, कृष्णा सोबती, अज्ञेय व अमीर खुसरो के पोर्ट्रेट बनाए गए। आयोजित प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में हिंदी भाषा व साहित्य के प्रति रुचि व जागरूकता पैदा करना रहा। संबंधित प्रतियोगिता में चित्रकला के साथ ही हिंदी, इतिहास व योग की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में आर्य दिव्यांशी, राधिका, अभिलाषा व रूमान अहमद ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रेरणा पुरस्कार प्राप्त किया। रैली में 70 से अधिक छात्राओं, शिक्षिकाओं वा शिक्षकेतर कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रो. हेमन पाठक, प्रो. निपुर सिंह, प्रो. रेणु शुक्ला, डॉ नीना गुप्ता, डॉ निशा यादव, डॉ. रीना, डॉ बबिता शर्मा, डॉ रचना चौहान, डॉ सविता आदि उपस्थित रहे।