राज्य

Prayagraj: प्रयागराज जंक्शन पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, अधिकारियों से की मुलाकात

Prayagraj: प्रयागराज जंक्शन पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, अधिकारियों से की मुलाकात

रिपोर्ट: रवि डालमिया

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज रेलवे स्टेशन का दौरा कर रेलवे सुरक्षा बलकर्मियों और अन्य रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों से मुलाकात की। उन्होंने महाकुंभ के सफल आयोजन में रेलवे की भूमिका की सराहना करते हुए कहा, “महाकुंभ के इस भव्य आयोजन के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद देने आया हूं। हमारे संस्कृति के इस महान पर्व में सभी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह भव्य आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इससे मिली सीख के आधार पर हम अपनी कार्यशैली को और बेहतर बनाने में जुटे हैं।” रेल मंत्री ने आयोजन में शामिल सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए रेलवे की सतत सुधार प्रक्रिया पर जोर दिया।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button