राज्यहरियाणा

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सैक्टर- 20 में आढती एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में करी शिरकत

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सैक्टर- 20 में आढती एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में करी शिरकत

पंचकूला बना शिक्षा का हब-ज्ञानचंद गुप्ता

रिपोर्ट : पार्वती

पंचकूला, 13 अगस्त : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सैक्टर- 20 स्थित अनाज मंडी में आढती एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होने आढती एसोसिएशन को उनके द्वारा दिए गए मंाग पत्र पर हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

श्री गुप्ता ने अपने संबोधन में बताया कि सरकार ने पंचकूला का विकास करने में कोई कसर नही छोडी है। पंचकूला में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अब तक 5000 करोड से भी ज्यादा के विकास कार्य हो चुके है। आज पंचकूला शिक्षा का हब बन गया है, नेशनल इंश्टीच्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी , पालटैक्निकल कम मल्टीस्किल सैंटर, नए स्कूल, आईटीआई स्थापित हुए है । कल ही हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने 315 करोड रूपये की लागत से सेक्टर 32 में बनने वाली दो परियोजनाओं – शूटिंग रेंज व स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का शिलान्यास किया है । शूटिंग रेंज के बन जाने से हरियाणा के खिलाडी दुनियाभर में मैडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा की 2014 से पहले पंचकूला में 7 या 8 घंटे बिजली की सप्लाई दी जाती थी आज प्रदेश सरकार ने 24 घंटे पंचकूला के शहरी ही नही ग्रामीण क्षेत्र में भी बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से देने का कार्य किया है।

उन्होने बताया कि कझौली वाटर वर्क्स से पंचकूला तक 25 किलोमीटर की पाईपलाईन बिछा कर पीने के पानी की सुविधा प्रदान की गई है और जिले में नई सड़कों के निर्माण के साथ-साथ सडकों की रिकारपेटिंग करके लोगों को सुगम यातायात देने का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि पहले सैक्टर- 6 नागरिक अस्पताल 100 बैड का हुआ करता था, लेकिन अब इसकी क्षमता बढकर 500 बैड की हो गई है और आधुनिक मशीनों से लैस यह अस्पताल मिनी पीजीआई की तरह काम कर रहा है। नागरिक अस्पताल में प्रतिदिन 4500 लोगों का ओपीडी के माध्यम से ईलाज किया जा रहा है।

उन्होने बताया कि सरकार ने ‘‘हरियाणा एक हरियाणवी एक और सबका साथ सबका विकास की भावना के साथ काम करते हुए प्रदेश का समान रूप से विकास किया है । हरियाणा के खिलाडियों ने मैडल जीतकर देश व हरियाणा का नाम अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। आज हरियाणा की खेल नीती देश में नंबर वन पर है। ओलंपिक में गोल्ड मैडल जीतने वाले खिलाडी को 6 करोड रूप्ये, सिल्वर जीतने वाले खिलाडी को 4 करोड रूपये और ब्रांज मैडल जीतने वाले खिलाडी को ढाई करोड रूपये का राशि के साथ साथ नौकरियां भी प्रदान की जाती है। दूसरे प्रदेशों के खिलाडी भी हरियाणा की तरफ से खेलने के लिए तत्पर रहते हैं।

श्री गुप्ता ने हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक मुकेश कुमार आहूजा से कहा कि आढती एसोसिएशन द्वारा दिए गए मांग पत्र का एक सकारात्मक प्रपोजल बनाकर हरियाणा सरकार को भेजा जाए । वह मांगों को पूरा करवाने का हर संभव प्रयास करेंगे ।

इस अवसर पर आढती एसोसिएशन के प्रधान ओमप्रकाश सिंगला, ब्रज मोहन सिंगला, उद्योगपति अमित जिंदल, पाषर्द सुनित सिंगला, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष सिद्वार्थ राणा, युवराज कौशिक व वृष भान, सुभाष सिंगला, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के एक्सईन बिजेंद्र शर्मा सहित अनय गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button