राज्यहरियाणा

Ghaziabad Open Drain: गाजियाबाद में नगर निगम की बड़ी लापरवाही, खुले नाले में गिरी स्कूटी

Ghaziabad Open Drain: गाजियाबाद में नगर निगम की बड़ी लापरवाही, खुले नाले में गिरी स्कूटी

रिपोर्ट: रवि डालमिया

गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके से नगर निगम की गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां खुले नाले में एक स्कूटी सवार गिर पड़ा। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हादसे में युवक घायल हो गया, हालांकि मौके पर मौजूद गार्ड और लोगों की मदद से उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि गौर ग्रीन सोसाइटी मार्केट के बाहर एक युवक अपनी स्कूटी पर सामान लेकर धीरे-धीरे पीछे कर रहा था। अचानक स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और वह खुले नाले में गिर गई। स्कूटी सवार भी उसी नाले में जा गिरा। मौके पर तैनात गार्ड ने तुरंत सीढ़ी लगाकर युवक को बाहर निकाला, जबकि स्कूटी को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम ने करीब 5 जुलाई को इस नाले की सफाई कराई थी, लेकिन सफाई के बाद इसे कवर नहीं किया गया। बार-बार शिकायत करने के बावजूद नाले को ढका नहीं गया। मार्केट में दुकान चलाने वाले राहुल ने बताया कि इस नाले में पहले भी एक युवक गिरकर घायल हो चुका है।

लोगों का आरोप है कि नगर निगम की यह लापरवाही किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकती है। भीड़भाड़ वाले इलाके में खुले नाले से आए दिन खतरा बना रहता है और प्रशासन की लापरवाही से लोगों की जान पर बन सकती है। फिलहाल इस घटना के बाद लोगों ने नाले को तुरंत ढकने और सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की है।

 

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

 

Related Articles

Back to top button