भारत

 ग्रेटर नोएडा, नोएडा:कचरे के निस्तारण के लिए 800 टन क्षमता का संयंत्र होगा स्थापित

 ग्रेटर नोएडा, नोएडा:  ग्रेटर नोएडा, नोएडा:कचरे के निस्तारण के लिए 800 टन क्षमता का संयंत्र होगा स्थापित

अमर सैनी

 ग्रेटर नोएडा, नोएडा।मिश्रित कचरे के निस्तारण के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के अस्तौली में अत्याधुनिक तकनीक से लैस संयंत्र स्थापित करेगा। इसकी क्षमता 800 टीपीडी (टन प्रतिदिन) होगी। संयंत्र की स्थापना उसके रखरखाव और संचालन के लिए कंपनी की तलाश शुरू कर दी है। इच्छुक कंपनियां 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकती हैं। इसके निर्माण पर 55 करोड़ रुपये के खर्च का आकलन है। नए साल में काम शुरू होने की उम्मीद है। दरअसल, शहर को स्वच्छता में अव्वल बनाने के लिए प्राधिकरण द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। दनकौर क्षेत्र के अस्तौली गांव के पास मुख्य कूड़ा निस्तारण केंद्र के साथ अलग-अलग स्थानों पर कूड़ा निस्तारण केंद्र स्थापित करने की तैयारी चल रही है। अस्तौली सेनेटरी लैंडफिल साइट पर रिलायंस, एनटीपीसी सहित तीन कंपनियों को संयंत्र लगाने के लिए जमीन आवंटित की जा चुकी है। स्वच्छता को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा भी दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। इसको देखते हुए प्राधिकरण ने गीला और सूखा सहित सभी तरह के कचरे के निस्तारण के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है। इसके तहत मिश्रित ठोस अपशिष्ट के निस्तारण के लिए अस्तौली डंपिंग्र ग्राउंड परिसर में ही 800 टीपीडी (टन प्रतिदिन) क्षमता के एक और संयंत्र के स्थापित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

प्राधिकरण अधिकारी के मुताबिक, इस ठोस अपशिष्ट प्रोसेसिंग संयंत्र का निर्माण डीबीओटी (डिजाइन, बुल्ड, ऑपरेट एंड ट्रांसफर) के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि प्राधिकरण द्वारा जिन कंपनियों को जमीन आवंटित की गई है, उनके द्वारा संयंत्र स्थापित करने में समय लग रहा है। ऐसे में 800 टन क्षमता वाले इस संयंत्र का निर्माण जल्द से जल्द किए जाने की तैयारी है। गीले और सूखे सहित सभी तरह के कचरे का निस्तारण किया जाएगा। प्राधिकरण की योजना शत प्रतिशत कचरे का निस्तारण करना है।

अभी कचरे के निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं है

ग्रेटर नोएडा की स्थापना के 33 साल बाद भी शहर में कचरे के निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं है। इसी का नतीजा है कि लखनावली गांव के पास कूड़े का पहाड़ खड़ा हो गया है। अब इसको हटाने का काम चल रहा है। अस्तौली के पास 126 एकड़ में आधुनिक कूड़ा निस्तारण केंद्र विकसित किया जा रहा है। यहां सभी तरह के कूड़े का निस्तारण किया जाएगा।

मिश्रित कचरे के निस्तारण के लिए अस्तौली डंपिंग ग्राउंड परिसर में 800 टन क्षमता का संयंत्र स्थापित किया जाएगा। इसके लिए कंपनी की तलाश की जा रही है। प्राधिकरण का प्रयास इस संयंत्र को जल्द से जल्द चालू करना है, ताकि यहां आने वाले कचरे को आधुनिक प्रौद्योगिकी की मदद से प्रोसेस किया जा सके। इस पर लगभग 55 करोड़ रुपये के खर्च का आकलन है।

– अभिषेक पाठक, ओएसडी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण।

Read More: Noida: नोएडा में जेल में बंद किसानों से मुलाकात के लिए सपा डेलिगेशन का दौरा, पुलिस अलर्ट पर

Related Articles

Back to top button