भारत

ग्रेटर नोएडा, नोएडा: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कर्मचारी की मौत

ग्रेटर नोएडा, नोएडा: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कर्मचारी की मौत

अमर सैनी
ग्रेटर नोएडा, नोएडा। ग्रेटर नोएडा के जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर काम करने वाले एक कर्मचारी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवा कर्मचारी की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले का रहने वाला दीपक जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट साइट पर काम करता था। दीपक रविवार रात वह साइट से किसी काम से जेवर कस्बे की तरफ जा रहा था। इस दौरान रामनेर गांव के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल को जेवर के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे गंभीर हालत में दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक पिछले कई महीनों से जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साइट पर काम कर रहा था। वह साइट पर कैंप डालकर रह रहा था। घटना के बाद उसके साथ काम करने वाले साथी कर्मचारी गमगीन हैं। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

ममूटी ने कहा कि उन्हें ‘मेगास्टार’ की उपाधि पसंद नहीं है, उन्हें लगता है कि उनके जाने के बाद लोग उन्हें याद नहीं रखेंगे

Related Articles

Back to top button