राज्यउत्तर प्रदेशट्रेंडिंगराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया करवा चौथ का पर्व, चांद का दीदार कर पति के हाथों से जल पीकर खोला उपवास

Hapur News (शाहरुख़ खान) : हापुड़ में करवा चौथ पर्व परंपरागत और हर्षोल्लाल से मनाया गया। सुहागिनों ने दिनभर भूखी प्यासी रहकर पत्नियों ने अटल सुहाग की प्रार्थना की। छलनी में चांद का दीदार कर पति के हाथों से जल पीकर खोला उपवास।

चांद के निकलने का इंतजार

समय देर शाम का हो रहा था, महिलाएं घरों में भूखी प्यासी चांद के निकलने का इंतजार कर रही थीं। इतनी ही देर में आतिशबाजी होना शुरू हो गई, जिससे महिलाएं समझ गईं कि आसमान में चांद निकल आया है। रात को जिस समय चांद चमका, सोलह शृंगार कर सजी सुहागिनों के छत पर पहुंचते ही चहुओर चांदनी बिखर गई।

पति की दीर्घायु के लिए की प्रार्थना

सज-धज कर सुहागिन जिस समय चांद को देखकर अपने पिया का दीदार कर रही थीं, तो पिया की नजरें उनके ऊपर से हटती नहीं बन रही थी। पति की दीर्घायु के लिए दिनभर भूखी प्यासी सुहागिनों ने छलनी में चांद और पति को देखकर पति के हाथों से जल ग्रहण कर उपवास खोला। इस दौरान सुहागिनों ने उम्रभर के लिए पति का साथ मांगा।

बाजारों में रही भीड़

करवा चौथ पर्व पर सर्राफा बाजार से लेकर गोल मार्केट, रेलवे रोड, कोठी गेट आदि पर दिनभर रौनक रही। महिलाओं ने नए बिछुए, पाजेब और चूड़ी पहनने के लिए जमकर खरीदारी की। सर्राफा और चूड़ी विक्रेताओं की दुकान पर अच्छी खासी भीड़ लगी रही।

नवविवाहितों ने जमकर ली सेल्फी

नवविवाहित युवाओं ने अपने जीवनसाथी के साथ सेल्फी ली और सोशल मीडिया पर अपलोड की। सजे-धजे जोड़ों की चमक बाजार में भी नजर आई। वहीं, रेस्टोरेंट में रात्रि के समय जीवन साथियों ने साथ में भोजन किया। इस दौरान होटल और रेस्टोरेंटों में काफी भीड़ देखने को मिली।

ब्यूटी पार्लर पर लगी रहीं लाइन

पहली बार करवा चौथ का उपवास रखने वाली नवविवाहित सुहागिनें अपने दिन को यादगार बनाने के लिए ब्यूटी पार्लर पर सजने के लिए पहुंचीं। ऐसे में नगर के अधिकांश ब्यूटी पार्लरों पर सुबह से ही महिलाओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी।

Related Articles

Back to top button