ग्रेटर नोएडा, नोएडा: किसानों की गिरफ्तारी पर ग्रेटर नोएडा के वकीलों में रोष
ग्रेटर नोएडा, नोएडा: किसानों की गिरफ्तारी पर ग्रेटर नोएडा के वकीलों में रोष
अमर सैनी
ग्रेटर नोएडा, नोएडा। ग्रेटर नोएडा में किसानों के समर्थन में जिला सिविल एवं क्रिमिनल बार एसोसिएशन ने गुरुवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा। बार अध्यक्ष उमेश भाटी देवता का कहना है कि प्राधिकरण किसानों की मांगों को नजरअंदाज कर दमनकारी नीतियों का सहारा ले रहा है। किसानों को जेल भेजने की घटना से अधिवक्ता समुदाय में रोष है। यह आंदोलन संवैधानिक अधिकारों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के तहत है। अधिवक्ता समुदाय इस अन्याय के खिलाफ किसानों के साथ मजबूती से खड़ा है। जरूरत पड़ी तो परिसर में तालाबंदी भी की जाएगी। वहीं, सचिव धीरेंद्र भाटी का कहना है कि अधिवक्ता समुदाय ने प्रशासन और प्राधिकरण को चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द किसानों की मांगें नहीं मानी गईं तो बार एसोसिएशन इसके खिलाफ बड़ा कदम उठाने को मजबूर होगी। डीएम और पुलिस कमिश्नर से अपील की गई कि वे किसानों की मांगों पर संवेदनशीलता से विचार करें और उनके साथ हो रहे अन्याय को रोकें।