ग्रेटर नोएडा में बॉक्सिंग के दो रिंग तैयार,19 मार्च को बरसेंगे मुक्के
ग्रेटर नोएडा में बॉक्सिंग के दो रिंग तैयार,19 मार्च को बरसेंगे मुक्के

अमर सैनी
नोएडा। ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 19 मार्च से होने वाली सब जूनियर राष्ट्रीय बालक व बालिका बॉक्सिंग चैंपियनशिप शुरू होने वाली है। इसे लेकर तैयारियां चल रही है। इस चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी दम दिखाएंगें। रविवार देर शाम केरल, असम और अरुणाचल प्रदेश के खिलाड़ी ग्रेनो पहुंच गए हैं।
शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के इंडोर स्टेडियम में बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग दो रिंग तैयार किए जा रहे हैं। बॉक्सिंग फेडरेशन के सचिव प्रमोद कुमार और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी धीरज कुमारी ने बताया कि रविवार शाम को सभी खिलाड़ियों का होटल में रुकने का प्रबंध किया गया है। इनमें केरल के 24, अरुणाचल प्रदेश के 15 और असम के 6 बॉक्सर ग्रेटर नोएडा पहुंच गए हैं। इन खिलाड़ियों ने सोमवार से अभ्यास शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि सोमवार देर शाम तक अन्य प्रदेशों के बॉक्सर भी पहुंच जाएंगे।
आयोजकों को नहीं मिल रहे स्पॉन्सर
खिलाड़ियों के पहुंचने के बाद भी आयोजकों की स्पॉन्सर की तलाश अभी पूरी नहीं हुई है। इससे सुविधा में कटौती की आशंका है।आयोजक प्रमोद कुमार का कहना है कि बजट और स्पॉन्सर की तलाश जारी है। सोमवार को इस संबंध में आयोजकों ने ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ से मुलाकात की है। लेकिन अभी तक इस मुलाकात में क्या बात हुई है। यह सामने नहीं आया है।