Hapur News : हापुड़ पुलिस ने कीमती पेड़ो को काटकर तस्करी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, लाखों रुपये की कीमत की लकड़ी बरामद
हापुड़ में थाना सिंभावली पुलिस ने चेकिंग के दौरान...

Hapur News : (शाहरुख़ खान) उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में थाना सिंभावली पुलिस ने चेकिंग के दौरान पेड़ काटकर लकड़ियों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने थाना सिंभावली और बाबूगढ़ क्षेत्र में शागौन की लकड़ी की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई लाखों रूपये की लकड़ी बरामद हुई है।
क्या है पूरा मामला
जिले के एडिशनल एसपी विनीत भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि शागौन व कीमती पेड़ों को काटकर चोरी करने की वारदातें लगातार बढ़ रही थी। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया गया था और पुलिस ऐसे गिरोह की तलाश में जुटी थी। उन्होंने बताया कि सिंभावली क्षेत्र के नवादा नहर पटरी के पास से चेकिंग के दौरान इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी लकड़ियों को बेचने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से सिंभावली और बाबूगढ़ क्षेत्र से चोरी की गई शत-प्रतिशत शागौन की लकड़ी बरामद कर ली गई है, जिनकी कीमत 12 लाख रुपये है।
ये हुआ बरामद
एडिशनल एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम शकील, रहीस, नाजिम और माजीद है। इनके कब्जे से 12 लाख रुपए की कीमत की शागौन की लकड़ी, 40,50 रुपए नगद, अवैध असलाह और घटना में इस्तेमाल टाटा पिकअप बरामद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों पर जिले में ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।