
अमर सैनी
नोएडा। नोएडा के सेक्टर 49 में बरौला गांव के पास की यह घटना पूरे नोएडा में चर्चा का विषय बन गई है। ग्रामीण अपनी जमीन पर वैध निर्माण बता रहे हैं तो नोएडा प्राधिकरण के अफसर उसे अवैध निर्माण बता रहे हैं। अवैध निर्माण नोएडा प्राधिकरण के ही कुछ अधिकारियों तथा कर्मचारियों की मिली भगत से कराए जाने का आरोप भी लग रहा है।
शुक्रवार सुबह नोएडा प्राधिकरण का अतिक्रमण हटाओ दस्ता अवैध निर्माण तोड़ने बरौला गांव के पास पहुंचा था। आरोप है कि बरौला से लेकर सलारपुर तक नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण की टीम बरौला गांव के निकट हो रहे अवैध निर्माण को तोड़ने के मकसद से पहुंची थी। ग्रामीणों ने तोड़फोड़ का जबरदस्त विरोध किया विरोध को बढ़ता हुआ देखकर नोएडा प्राधिकरण की टीम को वापस भागना पड़ा। लंबे अर्से के बाद यह पहला मौका है जब नोएडा प्राधिकरण के अतिक्रमण हटाओ दस्ते को वापस भागना पड़ा है। पूरे नोएडा शहर में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। आरोप है कि नोएडा प्राधिकरण के कुछ अधिकारियों की मिली भगत से नोएडा में बरौला से लेकर सलारपुर पर तक बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। शुक्रवार को केवल तोड़फोड़ का दिखावा करने की कोशिश की गई थी। अवैध निर्माण को तोड़ने का गंभीर प्रयास नहीं किया गया।