Goods Train Derails: बंगाल के रानाघाट में मालगाड़ी पटरी से उतरी, मरम्मत का काम जारी

बंगाल के रानाघाट में मालगाड़ी पटरी से उतरी, मरम्मत का काम जारी
पश्चिम बंगाल में एक बार फिर रेल हादसा हुआ है। बंगाल में नादिया जिले के रानाघाट में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। सूचना पर रेलवे की ओर से मरम्मत का काम जारी है। हादसे के चलते रूट पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है। इससे पहले दार्जिलिंग में 17 जून को कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर हो गई थी। इस हादसे में कुल 10 लोगों की मौत हो गई थी। सियालदह पूर्वी रेलवे डीआरएम दीपक निगम ने बताया कि रविवार शाम को इंटरनल शंटिंग के दौरान रानाघाट के मालगाड़ी वार्ड में एक मालगाड़ी का पिछला गार्ड बोगी पटरी से उतर गया। उन्होंने बताया, सियालदह रानाघाट ब्रांच पर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य है। रेलवे कर्मचारियों ने मालगाड़ी को पटरी पर लाने का काम शुरू कर दिया है।
बता दें, राजस्थान के अलवर यार्ड में भी एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पलट गए थे। यह हादसा शनिवार देर रात हुआ था। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह घटना यार्ड में हुई, लेकिन इससे दिल्ली-अलवर मार्ग पर ट्रेन परिचालन अप्रभावित रहा। अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना देर रात ढाई बजे हुई। सुबह नौ बजे तक ट्रैक साफ कर लिया गया था और कुछ देर में बाड़मेर और मथुरा के बीच पहली यात्री ट्रेन यहां से गुजरी।