अमर सैनी
नोएडा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश के 45 जिलों के 259 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनने से डिबार कर दिया है। इस कार्रवाई में गौतमबुद्ध नगर के चार नामी सरकारी इंटर कॉलेज भी शामिल हैं, जिन्हें परीक्षा आवेदन पत्रों को समय पर वेबसाइट पर अपलोड न करने के कारण वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए अयोग्य घोषित किया गया है।
बताया जा रहा है कि जवाहर इंटर कॉलेज मायचा, विशंभर दयाल राम मूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दनकौर, शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज सूरजपुर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज चीती पर गाज गिरी। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि यह आदेश शासन स्तर से जारी किया गया है और सभी प्रभावित स्कूलों को नोटिस भेजा जा रहा है। बोर्ड ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि डिबार सूची में शामिल किसी भी विद्यालय को परीक्षा केंद्र न बनाया जाए। इस साल परीक्षा की सुरक्षा को और कड़ा करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित कैमरों का प्रयोग किया जाएगा।
कंट्रोल रूम से 24×7 रहेगी निगरानी
यह नई व्यवस्था प्रश्नपत्र लीक जैसी घटनाओं को रोकने में मददगार साबित होगी। यूपी बोर्ड मुख्यालय और लखनऊ स्थित शिविर कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम 24×7 निगरानी रखेगा। इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि बोर्ड परीक्षाओं की सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रशासन कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता है।