उत्तर प्रदेश
Bar association Strike: गाजियाबाद में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन ने की हड़ताल
गाजियाबाद में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन ने की हड़ताल
रिपोर्ट: अमर सैनी
गाजियाबाद में 29 अक्टूबर को वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ जिला सिविल एवं क्रिमिनल बार एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के अधिवक्ता आज भी हड़ताल पर रहे। वकील गाजियाबाद जिला जज को बर्खास्त करने और लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जिला सिविल एवं क्रिमिनल बार एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष उमेश भाटी और सचिव धीरेंद्र भाटी ने बताया कि वकीलों पर लाठीचार्ज की घटना के खिलाफ जिले के वकीलों का धरना प्रदर्शन जारी है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ गलत व्यवहार किया है। वकीलों ने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं की जाती है, तो उनका आंदोलन और तेज किया जाएगा।