Delhi Crime: वसुंधरा एंक्लेव में पूर्व डीएसपी अशोक शर्मा और परिवार पर चाकू से हमला
वसुंधरा एंक्लेव में पूर्व डीएसपी अशोक शर्मा और परिवार पर चाकू से हमला
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के वसुंधरा एंक्लेव स्थित अनिकेत अपार्टमेंट में उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व डीएसपी अशोक शर्मा और उनके परिवार पर दो सगी बहनों ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में अशोक शर्मा और उनके दो बेटियाँ घायल हो गईं, लेकिन गनीमत यह रही कि पड़ोसियों की मदद से उनकी जान बच गई। घटना बीती रात की है जब भव्या जैन और छवि जैन नाम की दोनों बहनों को सोसाइटी में तेज हॉर्न बजाने से मना किया गया। इससे नाराज होकर उन्होंने अशोक शर्मा के परिवार पर हमला बोल दिया। हमले के दौरान गमले भी फेंके गए।
बताया जा रहा है कि अशोक शर्मा कैंसर के मरीज हैं और उनका इलाज एम्स अस्पताल में चल रहा है। हमले के समय उनकी बेटी ने जब उन पर किए गए हमले के बारे में दोनों बहनों से पूछा, तो वे भड़क गईं और चाकू लेकर उन पर हमला कर दिया। पड़ोसियों ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया, जिसके बाद दोनों बहनें फरार हो गईं। भागते समय उन्होंने एक स्कूटी सवार को टक्कर मारी और उसकी स्कूटी को नोएडा तक खींचकर ले गईं। गनीमत यह रही कि स्कूटी सवार की जान बच गई।
सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि दोनों बहनें लंबे समय से अकेले रह रही हैं और उनके माता-पिता पटपड़गंज में रहते हैं। यह दोनों बहनें अक्सर झगड़ा करती हैं और पहले भी गार्ड के साथ मारपीट कर चुकी हैं। पुलिस ने इस मामले की जानकारी लेते हुए भागी हुई दोनों बहनों का पीछा किया और उन्हें नोएडा के सेक्टर 20 से पकड़ लिया। पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।