Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में गन प्वाइंट पर पहले बनाया बंधक, फिर लूट लिए लाखों की नकदी और गहने
ग्रेटर नोएडा में गन प्वाइंट पर पहले बनाया बंधक, फिर लूट लिए लाखों की नकदी और गहने
रिपोर्ट: अमर सैनी
ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं, इन्हें किसी का कोई खौफ नहीं है। इकोटेक-थर्ड थाना क्षेत्र के कुलेसरा गांव के सरस्वती इनक्लेव में लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। हथियारों से लैस बदमाशों ने गन प्वाइंट पर पहले परे परिवार को बंधक बनाया और उसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूट की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। एडीसीपी सेंट्रल हृदेश कठेरिया ने बताया कि जिस वक्त लुटेरों ने एक मकान पर धावा बोला, उस वक्त मकान मालिक और उसका परिवार घर पर नहीं था। ज्वाइंट सीपी शिवहरि मीणा ने बताया कि बदमाशों ने पहले दरवाजे को तोड़ा, उसके बाद बदमाशों ने मकान में रहने वाले किरायेदार और उसके परिवार को अपना निशाना बनाया। मकान में घुसे बदमाशों ने पूरे परिवार को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। जिसके बाद किरायेदार और मकान मालिक के घर में रखी नकदी और ज्वैलरी लेकर लुटेरे फरार हो गये।
शुरुआती जानकारी सामने आ रही है कि तीन बदमाश घर में घुसे थे, जबकि एक लुटेरा घर के बाहर खड़े होकर रेकी कर रहा था। घर में रखे हजारों रुपये कैश और ज्वैलरी लेकर लुटेरे फरार हुये हैं। ज्वाइंट सीपी शिवहरि मीना ने बताया कि वारदात के खुलासे के लिए 7 टीमों का गठन कर दिया गया है, उन्होंने बताया सीसीटीवी की मदद भी ली जा रही है। फिलहाल पुलिस ने लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही लूट की वारदात का जल्द खुलासे का दावा किया जा रहा है।