क्रॉस कंट्री रेस में जिगिशा और आर्यवृत विजेता बने
क्रॉस कंट्री रेस में जिगिशा और आर्यवृत विजेता बने
अमर सैनी
नोएडा। राष्ट्रीय खेल दिवस पर गुरुवार को नोएडा स्टेडियम में आयोजित अंतर विद्यालय क्रॉस कंट्री रेस में जिगिशा गुप्ता और आर्यवृत कश्यप विजेता बने। दोनों खिलाड़ियों को चैंपियन ट्रॉफी दी गई। सोसाइटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट (एसएससीए) की ओर से अंतर विद्यालय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में दो किलोमीटर की रेस में ग्रेटर नोएडा के समरविले स्कूल की जिगिशा गुप्ता विजेता रहीं।
वहीं, चार किलोमीटर की रेस में विश्वभारती पब्लिक स्कूल के आर्यवृत कश्यप ने बाजी मारी। दोनों को चैंपियन ट्रॉफी और 2100-2100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी महेंद्र प्रसाद और डीजीएम विजय रावल ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। बालिका वर्ग में महामाया बालिका इंटर कॉलेज की मोहिनी यादव और पीहू शर्मा दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में आर्यन चौहान दूसरे और उदित सिंह तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर एसएससीए अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, समन्वयक अशोक सैनी, राजेश्वरी त्यागराजन, विमलेश शर्मा आदि मौजूद रहे।