प्राधिकरण ने सोसाइटी के बाहर लगी 60 दुकानें हटाई
प्राधिकरण ने सोसाइटी के बाहर लगी 60 दुकानें हटाई
अमर सैनी
नोएडा। नोएडा की हाईराइज सोसाइटी के बाहर बड़े स्तर पर अवैध रूप से लग रहे बाजार को नोएडा प्राधिकरण की वर्क सर्किल-6 की टीम ने हटाया। दोपहर बाद तक सर्किल अधिकारी की अगुआई में कार्रवाई चलती रही। भारी पुलिस बल और प्राधिकरण के करीब 50 कर्मचारियों ने इस अभियान में शामिल है। अवैध रूप से बने रैंप को हटाया गया।
सबसे पहले प्राधिकरण की टीम सेक्टर-76 स्थित आम्र पाली प्रिंसले सोसाइटी पहुंची। यहां लगातार सोसाइटी के लोगों की शिकायत मिल रही थी। यहां देर रात तक दुकानें खुली रहती थी। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। ऐसे में प्राधिकरण ने टीम इस सोसाइटी के बाहर लगे अवैध ढाबा और करीब 60 से ज्यादा दुकानों को ध्वस्त किया गया। वहां से डंपर में अवैध ढेली पटरी और सामान को रख कर जब्त किया। इसके बाद टीम अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-1 पहुंची। यहां से भी 40 दुकानों को हटाया गया।अतिक्रमण कर्ता को वॉर्निंग दी गई कि दोबारा यहां दुकानें लगाई तो एफआईआर दर्ज की जाएगी। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायत के बाद ये कार्रवाई की गई है। सर्किल में जितनी भी सोसाइटी है सभी स्थानों पर इस तरह का अभियान लगातार चलाया जाएगा।