Delhi Fire: दिल्ली के कीर्ति नगर स्थित इमारत में लगी आग, 10 लोगों को किया गया रेस्क्यू
दिल्ली के कीर्ति नगर स्थित इमारत में लगी आग, 10 लोगों को किया गया रेस्क्यू
दिल्ली में गर्मी के बीच आग लगने के मामले भी सामने आ रहे हैं। आज भी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके मे एक तीन मंजिला मकान में आग लग गई। हालांकि, सूचना मिलने पर दमकर की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए पूरी मशक्कत की। दमकल कर्मियों ने बिल्डिंग मे फसे 10 लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि बिजली के मीटर में आग लगने से यह घटना हुई। हालांकि, अभी तक इस हादसे में किसी भी तरह की कोई जनहानि की खबर नहीं। जानकारी के अनुसार घटना सुबह 8:40 की है, जहां बिजली के मीटर पैनल में आग लगने से यह हादसा हुआ। जिसके बाद आग ऊपर की फ्लोर तक आग पहुंच गई और पूरी तीन मंजिल की इमारत घुएं से भर गई। हादसे में 10 फंसे हुए थे। लेकिन, समय पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने वहां फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया।
मामला दिल्ली के दिल्ली के कीर्तिनगर का है। जहां समय पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कठिन परिश्रम के बाद लोगों को सही सलामत आग से बचा लिया। हालांकि, पूरे इमारत में धुआं भरने से लोगों को काफी परेशानी हुई। जानकारी के अनुसार कीर्तिनगर के हुए इस आग के हादसे में कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन इस भीषण आग में दो स्कूटी जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंचे दमकल टीम ने आग से लोगों तो बचा लिया। मगर इस हादसे में संपत्ति की भी हानि हुई है। आपको बता दें कि दिल्ली में गर्मी बढ़ने के साथी आग लगने के मामले भी बढ़ जाते हैं। कहीं ऐसी फटने तो कहीं बिजली के मीटर में दिक्कतें आने से इस तरह की घटना होती है।