भारत
Farmers Protest Outside Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण पर किसानों का हंगामा, गेट पर लगाया ताला

नोएडा प्राधिकरण पर किसानों का हंगामा, गेट पर लगाया ताला
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा प्राधिकरण में सैकड़ों किसान अपनी मांगों को लेकर पहुंच गए और भारी हंगामा किया। किसानों ने बैरियर तोड़कर प्राधिकरण के गेट पर चढ़ाई कर दी। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल को तैनात किया गया है, जो किसानों को समझाने का प्रयास कर रही है। किसान 10 प्रतिशत के प्लॉट की मांग को लेकर लंबे समय से धरने पर बैठे हैं। किसान नेता सुधीर चौहान ने कहा कि अब प्राधिकरण से आर-पार की लड़ाई होगी। भारतीय किसान यूनियन मंच के नेतृत्व में किसानों ने नोएडा प्राधिकरण का घेराव किया। किसानों ने प्राधिकरण के तीन गेटों पर ताला लगाकर वहीं धरना शुरू कर दिया। यह हंगामा नोएडा के सेक्टर-6 स्थित प्राधिकरण दफ्तर में हुआ, जो सेक्टर फेस-1 थाना क्षेत्र में आता है।