एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कई सेक्टरों का किया निरीक्षण
एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कई सेक्टरों का किया निरीक्षण
अमर सैनी
नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बुधवार को कई सेक्टरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीवरेज व्यवस्था का निरीक्षण किया और खामियां मिलने पर उसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कुछ स्थानों पर श्रमिकों की संख्या भी कम पाई गई। इस पर उन्होंने निर्देश दिए कि कार्य में लापरवाही मिली तो कार्रवाई की जाएगी। एसीईओ प्रेरणा सिंह निरीक्षण के लिए चाई-4, चाई-3, म्यू-1, जू-2 पहुंची। सभी स्थानों पर सीवरेज संबंधी व्यवस्था देखी। चाई-4 में जरूरत के मुताबिक लेबर उपलब्ध नहीं थी, जिस पर एसीईओ ने नाराजगी जताई। चाई-4 में स्थित पांच पंपों में से दो पंप बंद मिले, जिस पर उन्होंने संबंधित श्रमिकों को फटकार लगाई।चारों सेक्टरों में निरीक्षण के बाद उन्होंने निर्देश दिए हैं कि संबंधित ठेकेदारों को भुगतान तभी किया जाएगा, जब वे सभी स्थानों की फोटो लगाकर फाइल आगे बढ़ाएंगे। किसी भी तरह की औपचारिकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।