एप के माध्यम से ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
एप के माध्यम से ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
अमर सैनी
नोएडा। बिसरख थाना पुलिस ने ग्रीनडर एप के माध्यम से लोगो को फंसाकर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह लोग गे एप के माध्यम से बदनामी का भय दिखाकर ठगी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियो के पास से 47000 की नकदी, सोने की ज्वेलरी व एक कार बरामद की है।
सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि पुलिस ने थाना क्षेत्र के वैभव हेरिटेज तिराहे के पास से राहुल और हिमांशु को गिरफ्तार किया है। यह दोनों आरोपी ग्रीनडर एप के माध्यम से लोगों को फंसाकर धोखाधड़ी से पैसे व ज्वैलरी की ठगी की घटना को अंजाम देते थे।आरोपियों के इस एप पर खुद की प्रीमियम प्रोफाइल बनाई गई थी, ताकि वह प्रमाणित लगे और पीड़ित को उनके इरादों पर शक न हो। इसके बाद एप पर ऑनलाइन प्रोफाइल मैचिंग के साथ चैट करते थे और इस तरह के तथ्य जुटा लेते थे, जिससे पीड़ित को बाद में ब्लैकमेल किया जा सके। गोपनीय बातों को सार्वजनिक करने के नाम पर पीड़ित को गुमराह करते थे और उस भय दिखाकर उससे पैसे निकलवा लिया करते थे। पकड़े गए आरोपी जूम कारएप के माध्यम से कार बुक किया करते थे। फिर उसके बाद जिस व्यक्ति से वह चैटिंग करते थे, उसको उसी कार में बुला लिया करते थे। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
ऐसे खुला मामला और पकड़े गए
दरसअल इन लोगों ने बिसरख थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ इसी तरह की ठगी की घटना को अंजाम दिया गया था। उस दौरान इन लोगों ने उस युवक से नकदी, ज्वैलरी ठग ली थी। इस मामले में पीड़ित के द्वारा पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और इन आरोपियों की तलाश में जुट गई। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से लूटी हुई ज्वैलरी, 47000 की नकदी व घटना में प्रयुक्त कार और तमंचा कारतूस बरामद किए है।