अमर सैनी
नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पतवाड़ी गांव के लोग मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष गवरी मुखिया और जिला सचिव सुरेश यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने गांव की बिजली आपूर्ति नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) को दिए जाने का विरोध किया। पतवाड़ी गांव की बिजली आपूर्ति यूपीपीसीएल के अंतर्गत ही जारी रखने की मांग की। लोगों का कहना है कि उन्हें एनपीसीएल की बिजली नहीं चाहिए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि एनपीसीएल को बिजली आपूर्ति दी गई तो आंदोलन किया जाएगा।