ट्रेंडिंग

Elon Musk को ट्रंप ने दी सख्त चेतावनी: “सब्सिडी बंद, तो वापस साउथ अफ्रीका जाना पड़ेगा”

डोनाल्ड ट्रंप और Elon Musk के बीच तीखी तकरार, ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर मस्क की आलोचना के बाद ट्रंप ने सब्सिडी बंद करने की धमकी दी। ट्रंप बोले- “मस्क को दुकान बंद कर साउथ अफ्रीका लौटना पड़ेगा।”

डोनाल्ड ट्रंप और Elon Musk के बीच तीखी तकरार, ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर मस्क की आलोचना के बाद ट्रंप ने सब्सिडी बंद करने की धमकी दी। ट्रंप बोले- “मस्क को दुकान बंद कर साउथ अफ्रीका लौटना पड़ेगा।”

Elon Musk को ट्रंप ने दी सख्त चेतावनी: “सब्सिडी बंद, तो वापस साउथ अफ्रीका जाना पड़ेगा”

डोनाल्ड ट्रंप और Elon Musk के बीच राजनीतिक और व्यक्तिगत विवाद गहराता जा रहा है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब एलन मस्क को खुली धमकी देते हुए कहा है कि अगर उन्होंने सरकार की नीतियों का विरोध जारी रखा तो उन्हें मिलने वाली सब्सिडी बंद कर दी जाएगी। इसके चलते मस्क को अमेरिका छोड़कर दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ सकता है।

 ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ बना विवाद की जड़

विवाद की शुरुआत हुई ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ से — यह ट्रंप का महत्वाकांक्षी प्रस्ताव है, जिसमें टैक्स कटौती, सेना का बजट बढ़ाना और अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालने के लिए फंडिंग शामिल है। इस बिल को लेकर Elon Musk ने सख्त आपत्ति जताई और इसे “गुलामी जैसा विधेयक” बताया। मस्क ने यहां तक कह दिया कि अगर यह बिल पास हुआ तो वे नई सियासी पार्टी बना लेंगे।

एलॉन मस्क को दुकान बंद कर अफ्रीका लौटना होगा', लड़ाई बढ़ी तो ट्रंप DOGE से जांच की देने लगे धमकी - Donald Trump on Elon Musk May have to close shop return

 ट्रंप ने दी धमकी: “बंद हो जाएगी दुकान”

ट्रंप ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा:

“एलन को शायद इतिहास में किसी भी इंसान से ज्यादा सब्सिडी मिली है। बिना सब्सिडी के उनको अपनी दुकान बंद करनी पड़ेगी और दक्षिण अफ्रीका लौटना होगा। रॉकेट लॉन्च, सैटेलाइट या इलेक्ट्रिक कारें सब बंद हो जाएंगी।”

इसके अलावा ट्रंप ने यह भी इशारा किया कि अगर जरूरत पड़ी तो वह DOGE (डिजिटल ऑपरेशंस एंड गवर्नेंस एंटिटी) के तहत Elon Musk के कामकाज की जांच करवाएंगे।

Elon Musk को याद दिलाया गया उनका जन्मस्थान

ट्रंप की टिप्पणी में यह संकेत भी था कि एलन मस्क अमेरिका में जन्मे नहीं हैं। मस्क का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था, फिर वे कनाडा आए और बाद में अमेरिका में बसे। ट्रंप ने यह बात तंज कसते हुए कही कि सब्सिडी खत्म होते ही मस्क को “अपने घर वापस जाना पड़ेगा।”

अतीत में थे अच्छे रिश्ते, अब खुला युद्ध

एक समय था जब Elon Musk ने ट्रंप के चुनाव प्रचार में सहयोग दिया था और सोशल मीडिया पर उन्हें “अमेरिका का असली राष्ट्रपति” कहकर पुकारा गया। लेकिन अब दोनों के बीच इतनी दूरियां बढ़ चुकी हैं कि एक-दूसरे को सार्वजनिक तौर पर नीचा दिखाया जा रहा है।

'मैंने लांघ दी सारी सीमाएं…' ट्रंप से बहस के बाद टूटा मस्क का घमंड, सोशल मीडिया पर जताया दुख | elon musk regrets after trump debate says crossed all limits | Navbharat Live

 सामाजिक और आर्थिक प्रभाव

‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ से जुड़ी एक और बड़ी चिंता यह है कि इसके खर्च बढ़ने से शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। एलन मस्क समेत कई उद्योगपति और उदार विचारधारा वाले लोग इस बिल को असंवेदनशील और सत्तावादी मानते हैं।

Elon Musk और डोनाल्ड ट्रंप के बीच यह टकराव महज एक वैचारिक मतभेद नहीं, बल्कि कारोबारी और राजनीतिक हितों की बड़ी लड़ाई बन चुकी है। जहां एक ओर ट्रंप अपनी सरकार की छवि बचाने की कोशिश में हैं, वहीं मस्क टेक इंडस्ट्री के हित में अपनी स्वतंत्र राय रखने से पीछे नहीं हट रहे। इस संघर्ष का असर न केवल राजनीति पर पड़ेगा, बल्कि टेक्नोलॉजी और बिजनेस वर्ल्ड भी इससे प्रभावित हो सकता है।

रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ न्यूयॉर्क की बारिश में भीगने से बचने के लिए कार की ओर भागे, वीडियो वायरल- देखें

Related Articles

Back to top button