राज्यउत्तर प्रदेश

Noida: जिला अस्पताल सेक्टर 39 में बिजली गुल, मरीजों को हुई परेशानी

Noida: जिला अस्पताल सेक्टर 39 में बिजली गुल, मरीजों को हुई परेशानी

रिपोर्ट: अजीत कुमार

नोएडा के सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में बिजली गुल होने से मरीजों और अस्पताल कर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब एक घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण अस्पताल की सभी जरूरी मशीनें ठप पड़ गईं। इस दौरान डॉक्टरों को मोबाइल की रोशनी में मरीजों का इलाज करना पड़ा।

बिजली गुल होने की वजह से अस्पताल की ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड और पंजीकरण काउंटर पर अव्यवस्था फैल गई। मरीजों और उनके परिजनों को घंटों इंतजार करना पड़ा। अस्पताल की सीएमएस डॉ. रेणु अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके कार्यकाल में यह पहली बार हुआ है कि इतनी देर तक बिजली बाधित रही।

बिजली विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर जल्द ही आपूर्ति बहाल कर दी गई। हालांकि, जनरेटर चालू नहीं होने के कारण भी मरीजों को असुविधा हुई। इस लापरवाही को लेकर संबंधित अधिकारियों को नोटिस भेजा गया है और कार्रवाई की जा रही है।

 

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button