टाइप 1 मधुमेह से पीड़ित बच्चों को इंसुलिन पेन व ग्लूकोमीटर वितरित
-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत सफदरजंग अस्पताल के बाल चिकित्सा विभाग की पहल
नई दिल्ली, 10 अक्तूबर: वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज से संबद्ध सफदरजंग अस्पताल के बाल रोग विभाग ने बुधवार को टाइप 1 मधुमेह से पीड़ित बच्चों को इंसुलिन पेन, ग्लूकोमीटर और ग्लूकोज मॉनिटरिंग स्ट्रिप्स निशुल्क वितरित किए। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वंदना तलवार, एएमएस डॉ जयंती मणि, बाल रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. रतन गुप्ता मौजूद रहे।
डॉ. वंदना तलवार के मुताबिक इस पहल से जहां मधुमेह पीड़ित बच्चों को रोजाना 4 से 5 पारंपरिक सिरिंज-आधारित इंसुलिन के टीकों के दर्द से छुटकारा मिल सकेगा। वहीं, लिपोडिस्ट्रोफी जैसी जटिलताओं से भी राहत मिल सकेगी। बाल चिकित्सा एंडोक्राइनोलॉजी क्लीनिक के प्रभारी डॉ. के.आर. मीना ने बताया कि हमारे यहां टाइप 1 मधुमेह से पीड़ित करीब 350 बच्चे नियमित इलाज के लिए आते हैं। जो 2 से 14 वर्ष आयु के हैं और जरूरतमंद परिवारों से संबद्ध हैं। इन्हें रोजाना अपना शुगर जांचने और इंसुलिन के टीके लगाने के लिए इंसुलिन पेन की जरूरत होती है। लेकिन महंगे होने के कारण खरीद नहीं पाते। ऐसे बच्चों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार की ओर से निशुल्क इंसुलिन पेन, ग्लूकोमीटर और ग्लूकोज मॉनिटरिंग स्ट्रिप्स मुहैया कराए जा रहे हैं।