एक साल बाद भी शुरू नहीं हो सका पुराने जिला अस्पताल का काम
एक साल बाद भी शुरू नहीं हो सका पुराने जिला अस्पताल का काम
अमर सैनी
नोएडा। बाल चिकित्सालय परिसर में स्थित पुराने जिला अस्पताल का भवन हस्तांतरण की प्रक्रिया में जर्जर होता जा रहा है। एक साल पहले (मई 2023) जिला अस्पताल को सेक्टर-39 में स्थानांतरित किया गया था। तब से यह भवन खाली पड़ा है। इसका उपयोग नहीं हो रहा है।
पुराने जिला अस्पताल का भवन बाल चिकित्सालय को सौंपा जाना है। भवन मिलने पर बाल चिकित्सालय यहां कई चिकित्सा विभागों का विस्तार करेगा। सबसे पहले इस भवन में इमरजेंसी को शिफ्ट करने की तैयारी है, ताकि इस चिकित्सा विभाग की बेड संख्या 22 से बढ़कर 50 हो जाए। इसके अलावा अभी कई चिकित्सा विभागों में दाखिले की सुविधा नहीं है। संभवत: इस भवन में दाखिले विभाग का विस्तार किया जाएगा। बाल चिकित्सालय में विभिन्न कोर्सों में अध्ययनरत चिकित्सकों के लिए यहां शैक्षणिक केंद्र भी बनाया जा सकता है। भवन मिलने के बाद ही बाल चिकित्सालय प्रबंधन इन पहलुओं पर निर्णय लेगा। दो साल से अस्पताल बंद रहने के कारण शीशे टूट चुके हैं। दीवारों का प्लास्टर भी अब खराब होने लगा है। सीलन भी आ गई है। भवन को हैंडओवर करने में लंबा समय लगने से भवन की हालत और खराब होगी और इसकी मरम्मत में और अधिक धन खर्च होगा, जिसका भार सरकार को उठाना पड़ेगा। साफ-सफाई न होने से यहां गंदगी फैली हुई है। जिला अस्पताल की छत पर घास और अन्य पौधे उगने लगे हैं।
हैंडओवर के लिए कुछ प्रक्रिया शेष
सेक्टर-39 जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. रेनू अग्रवाल ने बताया कि हैंडओवर के लिए कुछ प्रक्रिया शेष है, जल्द ही अस्पताल भवन हैंडओवर कर दिया जाएगा। चिल्ड्रेन हॉस्पिटल एंड पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. एके सिंह ने बताया कि अभी अस्पताल का हैंडओवर नहीं मिला है। इसलिए पुराने जिला अस्पताल के मुख्य भवन में काम शुरू नहीं हो पाया है। पांच मंजिला भवन में काम चल रहा है। पुराने जिला अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के सामने पांच मंजिला भवन का हैंडओवर मिल गया है। चिल्ड्रेन हॉस्पिटल प्रबंधन ने यहां काम शुरू कर दिया है। यहां डेंटल विभाग, माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी व एक अन्य विभाग काम करना शुरू कर देगा। फिलहाल यहां सिविल कार्य चल रहा है। छह माह में काम शुरू होने की उम्मीद है। सबसे पहले डेंटल विभाग को यहां शिफ्ट किया जाएगा। पांच माह में जिला अस्पताल को शिफ्ट कर दिया गया। पांच माह में जिला अस्पताल को सेक्टर-39 में शिफ्ट कर दिया गया। सबसे पहले अप्रैल 16 जनवरी से पांच मेडिकल विभागों की ओपीडी ने काम करना शुरू कर दिया। इसके बाद धीरे-धीरे सभी विभाग शिफ्ट कर दिए गए। मई के मध्य तक सभी चिकित्सा विभाग सेक्टर 39 में स्थानांतरित हो गए थे। पिछले एक साल में अस्पताल में कई सुविधाएं जोड़ी गई हैं।