Greater Noida Nikki Case: ग्रेटर नोएडा में निक्की के परिवार से मिलीं यूपी महिला आयोग सदस्य मीनाक्षी भराला, दिलाया इंसाफ का भरोसा

Greater Noida Nikki Case: ग्रेटर नोएडा में निक्की के परिवार से मिलीं यूपी महिला आयोग सदस्य मीनाक्षी भराला, दिलाया इंसाफ का भरोसा
रिपोर्ट: अमर सैनी
ग्रेटर नोएडा के रूपबास गांव में हुई निक्की की मौत के मामले में उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला मृतका के परिजनों से मिलने पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने निक्की की मां और बहन कंचन से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। मीनाक्षी भराला ने कहा कि इस पूरे मामले में पुलिस पहले ही कार्रवाई कर चुकी है और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने आश्वासन दिया कि महिला आयोग इस केस को फास्टट्रैक कोर्ट में ले जाएगा ताकि निक्की को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।
उन्होंने यह भी कहा कि आयोग लगातार पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता प्रदान करेगा। इस मौके पर महिला आयोग की टीम भी मौजूद रही और गांव में परिजनों से विस्तार से बातचीत की। निक्की की मौत की घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश और गहरी संवेदना दोनों देखने को मिली है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कानूनी कदम उठाने जरूरी हैं। वहीं परिजनों ने भी उम्मीद जताई कि महिला आयोग की सक्रियता से उन्हें शीघ्र न्याय मिलेगा।