ED Raid Today: जेपी ग्रुप के ठिकानों पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 1.70 करोड़ की नकदी जब्त

ED Raid Today: जेपी ग्रुप के ठिकानों पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 1.70 करोड़ की नकदी जब्त
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा स्थित प्रसिद्ध रियल एस्टेट कंपनी जयप्रकाश ग्रुप के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली, नोएडा, गाज़ियाबाद और मुंबई में फैले 15 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। 23 मई 2025 को शुरू हुई इस छापेमारी में अब तक ईडी को 1.70 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं। ईडी की यह कार्रवाई जयप्रकाश ग्रुप की कंपनियों जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड (JIL), जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL) और उनसे जुड़ी संस्थाओं के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत की जा रही है। जांच के दौरान JAL और उससे संबद्ध कंपनियों के प्रमोटर्स, डायरेक्टर्स के ऑफिस व परिसरों की तलाशी ली गई। इसके साथ ही जयप्रकाश ग्रुप के प्रमुख व्यापारिक सहयोगियों जैसे गौरसंस इंडिया प्रा. लि., गुलशन होम्ज़ प्रा. लि. और महागुन रियल एस्टेट प्रा. लि. के ठिकानों को भी कार्रवाई के दायरे में लाया गया है।
ईडी ने यह जांच दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा JAL, JIL और उनके प्रमुखों के खिलाफ दर्ज एफआईआर के आधार पर शुरू की है। इन प्राथमिकी में बड़े स्तर पर धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और निवेशकों के साथ विश्वासघात के आरोप लगाए गए हैं। आरोपों के अनुसार, हजारों होमबायर्स और निवेशकों को आवासीय फ्लैट और प्लॉट के नाम पर गुमराह कर करोड़ों रुपये निवेश कराए गए।
ईडी की जांच में यह भी पाया गया कि इन कंपनियों ने फर्जीवाड़ा कर संपत्तियों और निवेश से जुड़े लेन-देन में कई अनियमितताएं की हैं। फिलहाल एजेंसी इस मामले में सभी वित्तीय दस्तावेजों और लेन-देन की गहन जांच कर रही है और आने वाले दिनों में पूछताछ और गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है। जेपी ग्रुप पर ईडी की इस कार्रवाई से रियल एस्टेट सेक्टर में हड़कंप मच गया है और इससे जुड़े हजारों निवेशकों की निगाहें अब इस मामले की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।