
मधु विहार में ई रिक्शा चालक निकला ऑटो लिफ्टर, मौका मिलते ही करता था दोपहिया वाहन की चोरी
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली की मधु विहार थाना पुलिस की टीम ने इलाके में दो पहिया वाहन चोरी में सक्रिय एक ई रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है . गिरफ्तार आरोपी के पास से अलग-अलग इलाके से चुराई गई एक बुलेट मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद हुई है.पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 28 वर्षीय फजलुर रहमान के तौर पर हुई है . वह कल्याणपुरी अल्लाह के का रहने वाला है. डीसीपी ने बताया कि मधु विहार थाना पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर फजलुर रहमान को आईटी एक्सटेंशन इलाके से चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया था.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इलाके में दो पहिया वाहन चोरी की घटनाओं में सक्रिय है इसके बाद उसकी निशानदेही पर कृष्णा नगर थाना क्षेत्र से चुराई गई एक स्कूटी भी बरामद हुई है. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की मिलान भी हो गई है.