सर्जरी वाले अनेक रोगों का उपचार रेडियोलॉजी से संभव
- प्रशिक्षु डॉक्टरों ने सीखा चीरा लगाए बिना उपचार करने का तरीका
नई दिल्ली, 2 सितंबर : राम मनोहर लोहिया अस्पताल के रेडियो डायग्नोसिस विभाग ने मस्क्यूस्केलेटल इमेजिंग के विषय पर एक कंटिन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन (सीएमई) का आयोजन किया जिसमें दिल्ली के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के एमडी रेडियोलॉजी के छात्रों ने भाग लिया। सीएमई का उद्घाटन एडिशनल मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनोज झा ने किया।
इस अवसर पर रेडियो डायग्नोसिस विभाग की अध्यक्ष डॉ शिबानी मेहरा ने बताया कि सीएमई का उद्देश्य मेडिकल छात्रों को मांसपेशियों एवं हड्डी रोग से संबंधित रोगों को डायग्नोसिस करने के सही तरीकों से अवगत कराना है। इसके जरिये छात्रों को फ्रोजेन शोल्डर, ओस्टियोआर्थराइटिस रियुमेटोइड आर्थराइटिस , कार्पल टनल सिंड्रोम इत्यादि रोगों से पीड़ित मरीजों का रेडियोलॉजी से ही इलाज करने का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सफदरजंग अस्पताल के प्रोफेसर डी के सिंह ने छात्रों को इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी द्वारा उक्त रोगों का निदान बिना ऑपरेशन करने की तकनीक साझा की। इस कार्यक्रम में करीब 150 प्रशिक्षु डॉक्टरों को मेडिकल इमेजिंग मार्गदर्शन के उपयोग और विभिन्न न्यूनतम-आक्रामक प्रक्रियाओं के जरिए मरीजों का इलाज करना सिखाया गया। सीएमई में अहमदाबाद, मुंबई एवं दिल्ली के विख्यात रेडियोलॉजिस्ट्स ने व्याख्यान दिया और अपने अनुभव छात्रों संग साझा किए।