नई दिल्ली, 12 सितम्बर : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी का 72 वर्ष की आयु में वीरवार को निधन हो गया। परिवार ने उनका पार्थिव शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए उनका पार्थिव शरीर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली को दान कर दिया।
इस संबंध में एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान में बताया गया कि दिवंगत सीताराम येचुरी (72 वर्ष) को निमोनिया से पीड़ित होने के कारण बीते 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। स्थिति में सुधार नहीं होने पर उन्हें आईसीयू में ले जाया गया। उनका इलाज विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा किया जा रहा था। वीरवार 12 सितंबर की दोपहर 3:05 बजे उनका निधन हो गया। परिवार ने उनके शरीर को शिक्षण और शोध उद्देश्यों के लिए एम्स, नई दिल्ली को दान कर दिया है।