धर्म छिपाकर महिला से की दोस्ती,शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
धर्म छिपाकर महिला से की दोस्ती,शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
अमर सैनी
गाजियाबाद।मोदीनगर थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी महिला से धर्म छिपाकर पहले एक युवक ने दोस्ती की और शादी का झांसा देकर काफी समय से दुष्कर्म करता रहा। आरोप है कि आरोपी ने ब्लैकमेल कर महिला से जेवरात भी ठग लिए। पीड़ता ने इस संबंध में डीसीपी ग्रामीण को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है।
नगर की एक कॉलोनी निवासी महिला परिवार सहित रहती है। महिला एक निजी कंपनी में नौकरी करती है। इस दौरान महिला की मुलाकात एक युवक से हुई। आरोप है कि युवक ने महिला को शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद वह महिला को ब्लैकमेल करके लगातार दुष्कर्म करता रहा।
धर्म छिपाकर की दोस्ती
आरोप है कि आरोपी ने महिला को ब्लैकमेल कर उसके जेवरात व नकदी भी ले लिए। महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले पता चला कि युवक ने अपना धर्म छिपाकर दोस्ती की थी। अब युवक महिला से शादी करने से इंकार कर रहा है। महिला ने निवाड़ी थाने में तहरीर दी है। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।