देश में मंकीपॉक्स की पुष्टि, दो मरीज संक्रमित
-दोनों मरीजों में पाए गए ‘पश्चिम अफ्रीकी क्लेड 2' के मंकीपॉक्स विषाणु

नई दिल्ली, 9 सितम्बर : कांगो से पाकिस्तान पहुंचा मंकी पॉक्स आखिरकार भारत में प्रवेश करने में कामयाब हो गया है। इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को दी।
मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि देश में मंकीपॉक्स के दो मरीजों की पुष्टि हुई है। इन दोनों अलग-अलग व्यक्तियों में ‘पश्चिम अफ्रीकी क्लेड 2′ के विषाणु की मौजूदगी पाई गई है। मंत्रालय के मुताबिक दोनों मरीजों की हालत स्थिर है और तत्काल कोई संकट नहीं है। मंकीपॉक्स के पहले संदिग्ध मामले की पुष्टि यात्रा के दौरान संबंधित संक्रमण के रूप में की गई है। प्रयोगशाला परीक्षण में रोगी में ‘पश्चिम अफ्रीकी क्लेड 2′ के मंकीपॉक्स विषाणु की मौजूदगी की पुष्टि हुई है। मंत्रालय ने कहा है कि सामने आए मामले जुलाई 2022 से भारत में रिपोर्ट किए गए पहले के 30 अन्य मामलों के समान है और वर्तमान सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल का हिस्सा नहीं है जो मंकीपॉक्स के ‘क्लेड 1′ से संबंधित है।